भूल कर भी ना करें मात पिता और बड़ों का अपमान !
वर्ना तुम सब हो जाओगे पितृ दोष के कारण परेशान !
भूलकर भी ना करें मात पिता और बड़ों का अपमान !
वर्ना तुम सब हो जाओगे पितृदोष के कारण परेशान !!
जप तप पूजा पाठ दान पुण्य सब निष्फल हो जाएगा !
चहाके भी नहीं निकलेगा किसी समस्या का समाधान !!
ना किसी को ताड़ना ना किसी का कभी हक मारना !
हरे- भरे पेड़ों ना काटना ना किसी का घर उजाड़ना !!
वहन को ना सताना मात पिता को ना कभी रूलाना !
वर्ना कभी नहीं मिलेगा जीवन में सुख और सम्मान !!
कुछ भी गलत करने से पहले तुम सौ सौ बार डरना !
देखो भूल कर भी तुम कभी भ्रूण हत्या मत करना !!
इससे बड़ा कोई पाप नहीं इससे बड़ा कोई शाप नहीं !
ना माने तो शाप बन जाएगा जीवन का हर बरदान !!
श्राद्ध पक्ष में नित्य तुमको जल तर्पण करना चाहिए !
पितृ कवच पितृ स्तोत्र पूरी श्रद्धा से पढ़ना चाहिए !!
गाय ब्राह्मण और कौवे को कुछ ना कुछ खिलाकर !
गीता पढ़ के रोज करो ब्रह्मा विष्णु महेश का ध्यान !!
पितरों के आशीर्वाद से शाप ताप सब मिट जाएगा !
पितरों की कृपा से देखों रोग दोष सब कट जाएगा !!
परिवार सहित तुम खूब उन्नति और तरक्की करोगे !
मनुष्य से हो जाएगा तुम्हारा जीवन देखो देव सामान !!
Comments
Post a Comment